अमरावती

ट्यूमर जैसी बीमारी की सफल शस्त्रक्रिया

डॉ. राजेंद्र गोडे महाविद्यालय व अस्पताल का प्रशंसनी कार्य

अमरावती/दि.1– शहर के मार्डी रोड पर डॉ. इंदिरा बहुउद्देशीय शिक्षा संस्थान व्दारा राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शुरु किया गया है. यहां भर्ती होने वाले मरीजों पर उपचार भी किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र गोडे के जन्मदिन पर गरीब व जरुरतमंद मरीजों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में चिकित्सा जांच, शल्य चिकित्सा, आवश्यक परीक्षण, दवाईयां, वैज्ञानिक प्रक्रिया के लिए आवश्यक सामग्री, एक्स-रे, सोनोग्राफी आदि नि:शुल्क किए गए. कान, नाक, गला, शल्य चिकित्सा, नेत्र, त्वचा विज्ञान, हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, सामान्य, मनोरोग, पैथालॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी विभाग व्दारा मरीजों को देखरेख प्रदान की गई. इस शिविर में एक दुर्लभ बीमारी का मरीज आया था. गाल पर उसे कई साल से ट्यूमर था. मरीज व परिजनों की सहमति के बाद डॉ. नीरज मुरके व्दारा सफल शस्त्रक्रिया की गई.
शिविर में आए इस मरीज के बाएं गाल पर कई साल से गांठ थी. कान, नाक, गला विभाग प्रमुख डॉ. नीरज मुरके व्दारा जांच करने पर सोनोग्राफी के साथ-साथ ड्रेनेज से लार ग्रंथी में प्लेमॉर्फिक एडेनोमा नामक दुर्लभ बीमारी का पता चला. मरीज व परिजनों की सहमति के बाद शस्त्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया. करीबन 10 सेंटीमीटर वाले एक बडे ट्यूमर का ऑपरेशन डॉ. नीरज मुरके व्दारा किया गया. इस प्रकार की प्रक्रिया के दौरान अथवा बाद में मरीज की चेहरे की नस घालय हो सकती है और चेहरा तेडा हो सकता है, लेकिन इस मरीज के चेहरे पर कोई चोट नहीं आई और पूरी सर्जरी आराम से संपन्न हुई. नीरज मुरके और उनके टीम की सराहना की जा रही है. मरीज के सटीक निदान के लिए एक्स-रे विभाग के डॉ. मनीष राठी, डॉ. शुमैला खान, डॉ. वकी, पैथालॉजी विभाग की डॉ. शिवाणी बेले, गौरव गोहर, डॉ. रुपाली चोरडिया, डॉ. शलाका बडनेरकर ने सहयोग दिया. कान, नाक व गला की डॉ. नेहा गोंधलेकर ने अथक प्रयास किए. मरीज की हालत अच्छी है और उसे कुछ दिनों में छुट्टी दी जाएगी. संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र गोडे, मुख्य निवेशक डॉ. दिलीप गोडे, सचिव डॉ. योगेश गोडे और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. मेडिकल कॉलेज के निवेशक डॉ. रणजीत अंबर ने बताया कि कॉलेज को 150 मेडिकल सीटे मिलेगी. प्राचार्य डॉ. नारायण उमाले ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी. जाहिर है कि डॉ. राजेंद्र गोडे कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल जनता के काम आएगा.

 

Related Articles

Back to top button