सुपर स्पेशालिटी में ब्रेन ट्यूमर की सफल शस्त्रक्रिया
अमरावती/दि.28- स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में जिले के भातकुली तहसील के 72 वर्षीय व्यक्ति की सफल शस्त्रक्रिया की गई.
शस्त्रक्रिया करीबन 3 घंटे चली. संबंधित व्यक्ति को 3 बाय 4 सेंटीमीटर गांठ थी. कुछ दिन पूर्व अस्पताल में जांच के लिए यह व्यक्ति आने पर उसकी पहले पूर्ण जांच की गई. ब्रेन ट्यूमर रहने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया. शस्त्रक्रिया के बाद मरीज की हालत अच्छी है. अस्पताल के डॉक्टरों के दल ने विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय के वैद्यीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में शस्त्रक्रिया पूर्ण की. इनमें न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी, डॉ. अभिजीत बेले, डॉ. अमोल ढगे, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. नंदिनी देशपांडे, अधिसेविका चंदा खोडके, दीपाली देशमुख, ज्योत्सना मुंदाने, विजय गवई, संजय शिंदे, अभिजीत उदयकर आदि का समावेश था. महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत शस्त्रक्रिया नि:शुल्क की गई.