अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा उर्दू शाला में परीक्षा का सफल संचालन
क्षेत्र के बुजुर्गों ने बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान परीक्षा

अमरावती/दि.2-मनपा उर्दू मिडिल डिजिटल स्कूल नंबर 8 जमील कॉलनी के मुख्याध्यापक अलहाज युसूफ खान की अगुवाई में उल्लास साक्षरता कार्यक्रम 2024-25 निरक्षर व्यक्तियों की बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान मूल्यमापन परीक्षा ली गई. स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने वॉर्ड में से दिए गए निरक्षर बुजुर्गों को स्कूल में हाजिर किया और जिम्मेदारी से पूरा पेपर होने तक खुद भी वहां मौजूद रहे. इस समय सीमा सहर बाजी ने पर्यवेक्षक और असलम रजा ने केंद्र संचालक की जिम्मेदारी बखूभी निभाई. इस दौरान शाला निरीक्षक मोहम्मद जावेद ने परीक्षा केंद्र को भेंट दी.