प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष व स्थानीय एमआईडीसी के अध्यक्ष किरण पातुरकर की संकल्पना से नये उद्योजकों को अवसर मिले. इस उद्देश्य को लेकर उद्योजकता विकास अभियान की शुरुआत शहर के एमआईडीसी परिसर में की गई थी. जो शत-प्रतिशत सफल रही. यहा के उद्योजक आशुतोष भोरे व अक्षय वराडे ने गुरु इंजिनियरींग के नाम से फ्लेवर ज्युस फिलींग मशीन का निर्माण किया. यह मशीन चीन में ९० हजार रुपए की मिलती है. जिसमें इन दोनों उद्योजकों ने अमरावती शहर में ही इसका निर्माण कर डाला और शहरवासियों को यह मशीन ४५ हजार में उपलब्ध करवा दी. जिसमें प्रा. मोनिका उमक, सौदामिनी लोखंडे, सुष्मा कोठेकर, प्रिति गवई व गजानन नवरंगे ने यह मशिन खरीदी. यह सभी मशिनों की डिलेवरी अभियान के अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते एमआईडीसी परिसर में स्थित हाल में नव उद्योजकों को दी गई. इस समय किरण पातुरकर ने सभी उद्योजकों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया और अभिनंदन कर मशिन की चाबिया सुपूर्द की. जल्द ही रक्षाबंधन के मुहूर्त पर सभी के फ्लेवर ज्युस अमरावती में उपलब्ध किये जाएगे. अमरावती वासियों ने इन सभी नये उद्योजकों के प्रोडक्ट का स्वागत कर उन्हें सहकार्य उपलब्ध करवाना चाहिए, ऐसा आवाहन स्वयंसिद्घ उद्योजकता विकास अभियान के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने किया.