अमरावती

विदर्भ में सेंद्रीय पद्धती से आलू उत्पादन का प्रयोग सफल

युवा किसान सचिन महल्ले का प्रेरणादायी उपक्रम

धामण्गांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२० – विदर्भ में सेंद्रीय पद्धती से आलू की खेती का चलन नहीं हैै. धामणगांव रेलवे के युवा किसान सचिन महल्ले ने अपने आधे एकड खेत में सेंद्रीय खेती के माध्यम से आलू की फसल का उत्पादन लिया. जिसमें उसे आर्थिक लाभ हुआ युवा किसान सचिन महल्ले द्बारा किया गया प्रयोग सफल रहा. सेंद्रीय खेती द्बारा आलू का उत्पन्न लेने वाला पहला किसान है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले की धामणगांव रेलवे तहसील अंर्तगत दिघी महल्ले गांव के युवा किसान हर साल अपने खेतों में नए-नए प्रयोग कर सेंद्रीय पद्धती से सब्जियों की बुआई करते है. इस साल उन्होंने आलू, प्याज, लहसून का बडी मात्रा में उत्पादन लिया है. विशेषत: सेंद्रीय पद्धती से बुआई किया हुआ सफेद प्याज की फसल काफी अच्छी है फिलहाल ग्रीष्मकालीन मूंग की बुआई शुरु की गई है. इसमें से भी उन्हें अच्छा उत्पन्न प्राप्त होगा ऐसा विश्वास युवा किसान सचिन महल्ले ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button