जन्मजात दिल में था छेद
अमरावती/ दि19 – मेलघाट के तोरणवाडी की 10 माह की रिध्दि चिमोटे इस बच्ची को जन्मजात दिल में छेद होने की बात पता चलने पर यहां के संत अच्युत महाराज अस्पताल में रिध्दि के हृदय पर सफल ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को सफलता मिली. इसमें बच्ची को जीवनदान देने में कांटकुंभ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके कारण चिमोटे परिवार में फिर खुशी की लहर दौड गई है, ऐसा काटकुंभ की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागेश्री माहुलकर ने बताया.
चिखलदरा तहसील के कांटकुंभ अंतर्गत तोरणगांव में रहने वाले चिमोटे परिवार में दो जुडवा बालिकाओं ने जन्म लिया. जिससे चिमोटे परिवार में दोहरी खुशी आयी. एक बालिका को कुछ ही माह में माथे, पैर पर पसीना आने लगा. इसके कारण स्वास्थ्य अधिकारी स्वाती राठोड को दिखाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद हृदय में छेद होने की बात बताई. लडकी की जिम्मेदारी काटकुंभ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने स्वीकारी, इसके बाद अच्युत महाराज अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, काटकुंभ की स्वास्थ्य अधिकारी रागेश्री माहुलकर, उडनदस्ता अधिकारी स्वाती राठोड, डॉ. पंकज माहुलकर, स्वास्थ्य सेविका बेलसरे, आशा सेविका बेठेकर का महत्वपूर्ण योगदान है.