अमरावती विमानतल पर पहली बार एटीआर-72 की सफल लैंडींग व टेकऑफ
महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी ने रचा इतिहास, अमरावती में नए युग का प्रारंभ

अमरावती/दि.31 – कल रविवार 30 मार्च को अमरावती में एक नया इतिहास रचा गया, जब अमरावती विमानतल पर पहली बार एटीआर-72 विमान ने सफलतापूर्वक लैंडींग की और फिर अमरावती विमानतल के रनवे से शानदार उडान भी भरी. इसके साथ ही प्रादेशिक हवाई संपर्क के नए युग का प्रारंभ हुआ और महाराष्ट्र में विमानतल विकास की दिशा में यह एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ.
प्रादेशिक संपर्क योजना (आरसीएस) उडान अंतर्गत व्यवसायिक विमान सेवा हेतु अमरावती विमानतल की तैयारी पूर्ण है अथवा नहीं इसे देखने के लिए विशेष परिक्षण विमान इंदौर से उडकर अमरावती पहुंचा. जिसने अमरावती विमानतल के रनवे पर सफलतापूर्वक लैंडींग करने के साथ ही इस रनवे से शानदार उडान भी भरी. यह केवल एक विमान का आगमन व प्रस्थान नहीं था बल्कि लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावती विमानतल से हवाई यात्रा शुरु होने के नए पर्व का प्रारंभ था और अलायंस एअर के परीक्षण विमान ने इस जरिए एक नए युग का संदेश दिया.
* और परिक्षण रहा सफल
रविवार की दोपहर 3.56 बजे अलायंस एअर के एटीआर-72 विमान ने अमरावती एअरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडींग की. अत्याधुनिक मूलभूत सुविधा, नेविगेशन प्रणाली व ग्राऊंड हैंडलिंग क्षमताओं को पहली कसौटी पर कसने हेतु इस परिक्षण उडान का आयोजन किया गया था और अमरावती विमानतल इन सभी कसोटियों पर खरा उतरा. इसके कुछ ही समय बाद 4.17 बजे इस विमान ने इंदौर जाने हेतु अमरावती एअरपोर्ट के रनवे से उडान भरी और लैंडींग भी करा. इस विमान का टेकऑफ भी पूरी तरह से सफल रहा. इसके साथ ही अमरावती विमानतल पर लंबी प्रतीक्षा के बाद हवाई उडाने शुरु होने का रास्ता खुल गया.
* प्रादेशिक हवाई सेवा का नया अध्याय शुरु
अमरावती एअरपोर्ट पर परिक्षण उडान का सफल रहना केवल एक शुरुवात भर है. वहीं आगामी समय में विमानतल के भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ही देश के हवाई नेटवर्क में एक प्रमुख केंद्र के तौर पर अमरावती विमानतल का नाम शामिल होगा. टीअर-2 व टीअर-3 वाले शहरों में विमान सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. खास बात यह है कि, प्रत्येक चरण के तहत अमरावती विमानतल महाराष्ट्र का प्रमुख विमानतल हब बनने की दिशा में आगे बढ रहा है. दूरी को कम करने, अवसर निर्माण करने व उज्वल भविष्य की तैयारी करने का इससे संकल्प परिलक्षित होता है.
* मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एमएडीसी ने एक बर फिर असंभव बात को संभव कर दिखाया. यह अपने आप में एक मिल का पत्थर है. साथ ही महाराष्ट्र के विमानतलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हमारी अपराजित गुणवत्ता का सबूत भी है. कल की सफलता केवल एक सफल लैंडींग व टेकऑफ का मसला नहीं है, बल्कि प्रादेशिक हवाई संपर्क के नए पर्व का प्रारंभ है. जो अमरावती सहित समूचे राज्य हेतु प्रगति के नए दालान खोलेगा.
– स्वाती पाण्डेय
उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक, एमएडीसी.
* तय समय से 26 मिनट लेट हुई लैंडींग
जानकारी के मुताबिक इस टेस्ट फ्लाईट की अमरावती विमानतल पर दोपहर 3.30 बजे लैंडींग होने की जानकारी दी गई थी. परंतु यह विमान तय समय से 26 मिनट की देरी से 3.56 बजे अमरावती विमानतल पर लैंड हुआ. इस दौरान इस बात को लेकर संभ्रम बना हुआ था कि, पहली ही टेस्ट फ्लाईट की लैंडींग होनेवाली है अथवा नहीं. लेकिन इस विमान ने सफलतापूर्वक लैंडींग करने के साथ ही कुछ समय पश्चात यशस्वी टेकऑफ भी किया.
* दोनों पायलट पेश करेंगे डीजीसीए व अलायंस एअर को अपनी रिपोर्ट
इंदौर से उडान भरकर अमरावती एअरपोर्ट पर पहुंचे अलायंस एअरलाईन्स के एटीआर-72 विमान की लैंडींग और टेकऑफ कैसे रहे, विमानतल पर सभी उपकरण व यंत्रणा व्यवस्थित काम कर रहे थे अथवा नहीं, लैंडींग व टेकऑफ के समय वैमानिकों व एअर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच संदेशो का आदान-प्रदान बराबर हुआ अथवा नहीं और किस यंत्रणा से किस तरह का प्रतिसाद मिला, इन तमाम बातों को लेकर विमान के दोनों पायलटों द्वारा डीजीसीए व अलायंस एअरलाईन्स को अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी और दोनों रिपोर्ट सकारात्मक ही रहेगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही दोनों पायलटों द्वारा यदि कुछ सुधारों को लेकर सुझाव दिए जाते है तो अलायंस एअरलाईन्स द्वारा अमरावती विमानतल पर उन सुविधाओं को उपलब्ध किया जाएगा. जिसके बाद ही अलायंस एअरलाईन्स द्वारा यात्री टिकटों की ऑनलाइन विक्री शुरु की जाएगी.
* अब अमरावतीवासियों को नई तारीख की प्रतीक्षा
अमरावती विमानतल से 31 मार्च को हवाई सेवा शुरु होने की बात राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में बजट पेश करते समय विगत 10 मार्च को कही थी. जिसके बाद 13 मार्च को डीजीसीए द्वारा इस विमानतल को लाईसेंस मिलने की बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा घोषित की गई थी और उन्होंने भी मार्च माह के अंतिम सप्ताह में विमानसेवा शुरु होने की संभावना जताई थी. परंतु इसी दौरान यह स्पष्ट हो गया कि, 31 मार्च से विमानसेवा शुरु नहीं होनेवाली है. ऐसे में विगत 10-12 वर्षों से हवाई उडाने शुरु होने को लेकर विविध तारीखें सुन चुके अमरावतीवासियों को अब एक बार फिर एक नई तारीख सुननी पडेगी. हालांकि, तारीख अब तक तय नहीं है. परंतु विमानतल पर चल रहे कामों की प्रगति को ध्यान में रखते हुए अमरावती एअरपोर्ट से विमानसेवा जल्द शुरु करने को लेकर गतिविधियां शुरु कर दी गई है.