अमरावती

पीडीएमसी में एड्रिनल की गांठ का सफल ऑपरेशन

वैद्यकीय क्षेत्र में रिकॉर्ड : मरीज को दर्द से दिलाई राहत

अमरावती/दि.1 – स्थानीय पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में 29 वर्षीय युवती की किडनी पर एड्रिनल ग्रंथी की गांठ की कठिन शस्त्रक्रिया डॉ. अमित भस्मे व टीम द्वारा करते हुए इस युवती को राहत दी गई. जिसके चलते टीम की सर्वत्र सराहना की जा रही है.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल में वृषाली मंगली नामक युवती को भर्ती किया गया था. वह पिछले एक महीने से सीने-सिर में दर्द, चक्कर आने जैसी तकलीफ से परेशान थी. बीपी की शिकायत का पता चलने पर गोली लेने के बाद भी उसे आराम नहीं था.
जांच के दौरान उसकी दाहिनी किडनी की एड्रिनल गंथी पर गांठ पायी गई. जिस पर शस्त्रक्रिया के पश्चात वृषाली की तकलीफ खत्म हो गई. यह शस्त्रक्रिया अत्यंत कठिन है. ऑपरेशन के दौरान ब्लडप्रेशर बढ़ने से मरीज की मौत भी हो सकती है. अभी तक यह शस्त्रक्रिया मुंबई,पुणे में ही होती थी. लेकिन यह ऑपरेशन डॉ. अमित भस्मे, डॉ.राहुल घुले तथा बधिरीकरण विशेषज्ञ डॉ. सुनील लव्हाले ने पीडीएमसी के शल्यक्रिया शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. नारायण उमाले के मार्गदर्शन में किया. यह सफल होकर युवती की सभी तकलीफेंं दूर हो गई.

Back to top button