अमरावती

नांदगांव खंडेश्वर में पर्यावरण जागरूकता का सफल संचालन

एन.सी.सी.द्वारा मिशन लाइफ अभियान चलाया

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 5- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन सम्मेलन में मिशन लाइफ का अनावरण किया था. मिशन लाइफ का ध्येय है कि इसे दर्शनिक प्रभाव में बदल दिया जाए. इसी उद्देश्य से 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी, एन.सी.सी.,अमरावती से संलग्नित एन.सी.सी. यूनिट, विनायक विज्ञान महाविद्यालय, नांदगांव खंडेश्वर, जिला अमरावती(उप-युनिट श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती)ने मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के तहत एक संशोधित जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नांगांव खंडेश्वर, जिला अमरावती के निवासियों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सतत अभ्यासों को प्रोत्साहित करना था. विनायक विज्ञान महाविद्यालय, नांदगांव खंडेश्वर के एनसीसी समन्वयक डॉ. प्रशांत खरात के नेतृत्व में एन.सी.सी. इकाई ने एक संग्रहीत कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनका मुख्य ध्येय सतत जीवन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था.
यह पहल 16 मई 2023 को मिशन लाइफ प्रतिज्ञा के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें सभी प्राध्यापक, कर्मचारी,एन.सी.सी. कैडेट्स,कॉलेज के छात्रों के साथ ही नांदगांव खंडेश्वर के नागरिक तथा अन्य सहभागियों ने पर्यावरणीय जिम्मेदार आचरणों को गले लगाने और जलवायु परिवर्तन को कम करने में सक्रिय योगदान करने का वचन लिया. 18 को उर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया और सहभागियों को दैनिक जीवन में ऊर्जा के संयमी प्रयोग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा 20 मई 3 जून तक विविध जागरूकता कार्यक्रम लिए गए. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून एन.सी.सी.इकाई ने वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया. अनेक पौधे लगाए गए और इससे वनीकरण के प्रयासों में योगदान दिया गया, जिससे हरित वातावरण को प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अलका भिसे, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक डॉ. सुचिता खोडके, 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एन.सी.सी., अमरावती कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिंह और श्री शिवाजी साइंस कॉलेज, अमरावती एन.सी.सी. अधिकारी कप्तान डॉ. नितिन बनसोड का मागदर्शन एवं एनसीसी समन्वयक डॉ. प्रशांत बी. खरात, सूबेदार दामोदर साहू, नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, हवलदार अनूप कुमार, सोनू तोमर, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, करतार सिंह, प्रशिक्षण लिपिक श्री. करम सिंह गिल, शालिनी तायदे, शंकर चव्हाण, प्राध्यापक, कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, साथ ही कॉलेज के छात्रों का समर्थन मिला.

Back to top button