अमरावतीमहाराष्ट्र

छोटी तीज के 15 उजवने का सफल आयोजन

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा

अमरावती/दि.8– माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आज पंचमुखी हनुमान मंदिर में 15 सौभाग्यवतियों के छोटी तीज के उजवने का सफल एवं सुंदर आयोजन किया. उल्लेखनीय है कि, मंडल प्रत्येक सामाजिक या व्यावसायिक कार्य में हमेशा ही अग्रसर रहा है.
* परिवार की समृद्धि की कामना
देवशयनी एकादशी के साथ हीं राजस्थानी समाज में तीज त्यौहार की शुरुआत हो जाती है. साथ ही झमाझम बारिश के साथ सावन मास की शुरुआत हुई है. सावन के आगमन मे ही छोटी तीज की होती है. छोटी तीज के दिन सुहागिन सोलह सिंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती है पति की लंबी आयु और परिवार की खुशी के लिए इस व्रत का महत्व माना गया है.
* हाथों में रचाई मेहंदी, हिंडोले
मेहंदी और झूला लेकर इस व्रत में 16 सुहागन स्त्रियों को खाना खिलाकर उद्यापन किया जाता है. समाज के जुड़ाव और सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा बहुत ही कम खर्चे में यानी ना नफफा न नुकसान इस सूत्र को ध्यान में रखते हुऐ आज 7 अगस्त को माहेश्वरी महिला मण्डल की ओरसे 15 उजवने सफलता पूर्वक पंचवटी हनुमानजी मंदिर, कॉटन मार्केट, चौधरी चौक यहां पर संपन्न हुए. जिन सखियों के उजवने थे वे सभी सखिया हाथों में मेहंदी लगाए हुए बड़ी प्यारी लग रही थी.
* इन सखियों के उजवने सफल, सुंदर
नम्रता नावन्दर, वर्षा दम्मानी, प्रियंका लोहिया, तृप्ति हेडा,अनुश्री मुंधड़ा, भक्ति ल्रा ,वीणा मूरके, राखी गांधी, मनीषा जाजू,कीर्ति मुंधडा, काजल मालानी, आशा चांडक, प्रीति राठी,कोमल चितलांगे, स्वाती लढ्ढा, सुनंदा डागा, रेखा चांडक, किरण भूतड़ा के उजवने थे. सभी उजवने वाली सखियों ने मंडल की मार्गदर्शक प्रभा झंवर, अध्यक्ष सरिता मालाणी, सचिव योगिता लढ्ढा, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, लता लढ्ढा, प्रीति डागा, वर्षा मालू, अर्चना लाहोटी, रजनी राठी, शीतल बूब सहित प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्या भैया, जयश्री लोहिया, जया चांडक, मीता राठी, सुजाता गांधी, जयश्री तापडिया ने अथक प्रयास किये.

 

Related Articles

Back to top button