अमरावती

जिला स्तरीय कुश्ती क्रीडा स्पर्धा का सफल आयोजन

इस्लामी मल्टीपर्पज सोशल वेलफेअर सोसायटी का उपक्रम

अमरावती /दि.11– स्थानीय पैराडाइज कालोनी स्थित अब्दुल्ला पैलेस में इस्लामी मल्टीपर्पज सोशल वेलफेअर सोसायटी द्बारा विगत दिनों जिला ग्रामीण शालेय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें 14 से 19 वर्ष आयु गुट वाले करीब 160 खिलाडी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. पूर्व महापौर विलास इंगोले की अध्यक्षता में आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हजाी हमीद भाई रोशन धर्म काटा, हाजी सलीम टिंबर मर्चंट, इरफान सेठ अब्दुल्ला हॉलवाले, पूर्व पार्षद दिगंबर मानकर, पूर्व पार्षद धीरज हिवसे, डॉ. नवेद पटेल, हाजी एजाज मच्छीवाले, अध्यक्ष सैय्यद शोएब, एजाज खां पठान, सलीम ट्रान्सपोर्टर, मनोज तायडे, मंटू भाई, परवेज खान आदि उपस्थित थे.
इस आयोजन के दौरान सभी खिलाडियों व उनके प्रशिक्षकों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई थी. साथ ही कुश्ती स्पर्धा देखने हेतु आए दर्शकों के लिए भी बैठने के शानदार इंतजाम किए गए थे. सभी कुश्तियों में निर्विवादित फैसले दिए गए. इस स्पर्धा की पंच कमिटी में मनोज तायडे, अंकुश वालसे, राहुल बागडे, अभिषेक चक्रे, आदिल परिवान, सूरज चव्हाण व इनफान खान ने मैंच रेफरी के तौर पर काम किया. आयोजन को सफल बनाने के लिए इस्लामी अखाडे के अध्यक्ष सैय्यद शोएब, पूर्व पार्षद सली बेग, एजाजभाई मच्छीवाले, एजाज खान पठान, सलीम ट्रान्सपोर्टर, राजू धोटे पहलवान, अहजर पहलवान, इफ्तेखार भाई, नुरा बिजली पहलवाल, हाजी सुभान पहलवान, अनिस पहलवान व सत्तार पहलवान ने महत प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button