अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला अस्पताल में कार्यशाला का सफल आयोजन

आयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन

अमरावती/दि.23-अमरावती शहर में आयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत 20 मई को जिला शल्य चिकित्सक डॉ.सौंदले व वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले तथा पाथ एनजीओ की डॉ. गौरी बरवट की ओर से जिला अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीडीएमसी के अधिष्ठाता, डेंटल कॉलेज, गोडे कॉलेज, विदर्भ आयुर्वेदिक कॉलेज तथा तखतमल कॉलेज, आईएमए, आयएपी फॉगसी, नीमा म्हाडा आयुष, डेंटल एसोसिएशन, आयुर्वेदिक व्यासपीठ आदि के प्रेसिडेंट व सेके्रटरी उपस्थित थे. आयुष्यमान भारत डिजीटल मिशन देश के अस्पताल का डिजीटल, आरोग्य समाधान, डिजीटल इको-सिस्टीम आदि अनेक सुविधा सक्षम करेंगा. पुराना मेडिकल रिकॉर्ड नष्ट नहीं होगा. वैद्यकिय व्यवसायियों का पंजीयन करने का आह्वान सीए डॉ.सौंदले व वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले ने किया. कार्यशाला के लिए राहुल मालखेड का सहयोग मिला. एचपीआर व एचएफआर का पंजीयन करने के लिए एचएलएफ पीपीटी के पीओ प्रितेश रार्घोते व एफओ अपेक्षा लोखंडे, शैलेश मरोडकर व हरिष दाभाडे की नियुक्ति की गई है.

Related Articles

Back to top button