2 अंकी नाटक आला रे आला का सफल प्रदर्शन

अमरावती/दि. 25– श्री वैष्णवी महिला व आदिवासी विकास संस्था अमरावती 63 वे महाराष्ट्र राज्यनाट्य स्पर्धा में आला रे आला 2 अंकी नाटक का शानदार प्रदर्शन हुआ.
इस भाग दौड के दौर में श्री वैष्णवी महिला व आदिवासी विकास संस्था ने यह नाटक बहुत ही उत्साह स प्रस्तुत किया. इस नाटक में प्रतीक बुदुखले, अनय साखरे, देवेश भगत, सुयोग काले, आरधी ठाकुर, पूर्वा कदम, गार्गी अवारे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोंरी. नाटक के निर्देशक यश जोंधल के निर्देशन को भी खूब सराहा गया. नाटक में पेहतरीन प्रकाश योजना प्रणव कोरे की थी. नैपथ्य में रोशनी ठाकुर ने साथ दिया. रंगभूषा व वेशभूषा का कार्य पयोषणी ठाकुर व अन्य ने संभाला.

Back to top button