अमरावती/ दि.11 – कोरोना पॉजिटीव मरीज को ढूंढ निकालने में मनपा के आरआरटी टीम व पुलिस को सफलता मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को नाशिक शहर से अमरावती के एक निजी होटल में शादी के लिए मेहमान पहुंचे थे. 25 मेहमानों में से एक की तबीयत ठिक नहीं होने से उसकी टेस्ट ली गई. रिपोर्ट पॉजिटीव पायी गई. रिपोर्ट प्राप्त्ा होते ही मनपा के आरआरटी टीम ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया. दूसरी बार फोन करने पर उस व्यक्ति का फोन बंद नजर आया. वह मरीज गांव जाने के लिए बडनेरा के तरीफ निकला. तभी आरआरटी टीम ने तत्काल उपायुक्त नरेंद्र वानखडे से संपर्क किया. उपायुक्त वानखडे ने राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे को फोन किया. उसके बाद होटल से मिली जानकारी के आधार पर व मोबाइल लोकेशन टैक कर आरआरटी टीम ने मनपा की एम्बुलेंस को साथ में लेकर आधे घंटे में मरीज को ढूंढ निकाला और उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया. इस समय डॉ.जयदीप देशमुख, धनंजय शिंदे, राजापेठ पुलिस ने सहयोग दिया.