‘सुपर’ में 44 कैंसर मरीजों की सफल सर्जरी
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत मिला लाभ
अमरावती/दि.5 – संभागीय रेफरल सेवा अस्पताल में अमरावती के साथ-साथ यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, जिलों से मरीज आते हैं. महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों को इलाज का मुफ्त लाभ दिया जाता है. इसके अंतर्गत बच्चों की सर्जरी जैसे किडनी रोग, मूत्र रोग, किडनी प्रत्यारोपण, प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग सर्जरी, मस्तिष्क रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि की जांच, निदान और उपचार किया जाता है.
गलत जीवनशैली और बढते तनाव के कारण कैंसर तेजी से बढ रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने यहां कैंसर सर्जरी शुरु करने की कोशिश की और वह सफल रही. कैंसर विभाग योजना के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे और सभी निवासी चिकित्सा अधिकारियों द्बारा मार्गदर्शन किया गया. कैंसर विभाग की स्थापना के बाद से अब तक 44 कैंसर सर्जरी नि:शुल्क की जा चुकी है. ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रंजीत मांडवे, डॉ. अनूप जादे, डॉ. भावना सोनटक्के, डॉ. अमित बागडिया के साथ-साथ सभी सहायक चिकित्सा अधिकारी, सहायक वार्ड स्टाफ ने इन कैंसर सर्जरी को सफल बनाया. कैंसर रोग की जांच, निदान और इलाज समय पर करना चाहिए. जिले से संदिग्ध मरीजों को रेफर करने की अपील नरोटे द्बारा की गई है.