सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आय. व्ही. सी. फिल्टर की सफल सर्जरी
अमरावती/दि.16-स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आय. व्ही. सी. फिल्टर की सफल सर्जरी की गई. यह सर्जरी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में की गई. परतवाडा के रहनेवाले 44 वर्षीय पुरूष के पैर में रक्त की गठान थी. वह गठान अगर हृदय तक पहुंच जाती तो उसकी जान को खतरा था. अस्पताल में उक्त मरीज की जांच की गई और सर्जरी करने का निर्णय लिया गया. महात्मा ज्योतिराव फूले जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नि:शुल्क सर्जरी की गई.
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में उक्त मरीज की सर्जरी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में की गई. जिसमें हृदयरोग तज्ञ डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. आदित्य गुप्ता, आर.एम. ओ. डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. उज्वला मोहोड, डॉ. रोहिणी राठोड, डॉ. श्याम गावंडे, यश धुरधर, शीतल बोंडे, चंदा खोडके, मंगला सुरपाम के नेतृत्व में इंचार्ज अर्चना डगवार, योगीश्री पडोले, ममता चव्हाण, मंगेश जामनेकर, अश्विनी मोहोड, आरती सावले, अंजली स्कूल, उमेश, ममता, रोहित, संजय ने योगदान दिया.