अमरावतीमुख्य समाचार

रिम्स् में हुई स्पाईन ट्युमर की सफल शल्यक्रिया

न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी ने किया जटील ऑपरेशन

अमरावती/दि.24– विगत अनेक दिनों से एक 35 वर्षीय युवा पीठ दर्द की समस्या से त्रस्त था और चलने-फिरने में भी असक्षम था. अपनी इस बीमारी का उसने शहर में अनेक स्थानों पर उपचार किया. लेकिन उसे इस बीमारी से कोई राहत नहीं मिली. पश्चात वह इलाज हेतु रिम्स् अस्पताल यानी रेन्बो इन्स्ट्टियूट ऑफ मेडिकल सायन्सेस में पहुंचा. जहां पर पूरी जांच-पडताल के बाद पता चला कि, उसकी रीढ की हड्डी में ट्युमर की वृध्दि हुई है और मज्जातंतू की जड से पैदा होनेवाली इस गांठ को पूरी तरह से निकालने हेतु रिम्स् अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी ने माईक्रोस्कोपीक सर्जरी करते हुए इस ट्युमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया.
बेहद जटील रहनेवाली इस शल्यक्रिया में डॉ. नितीन जयस्वाल तथा डॉ. नंदिनी देशपांडे ने भी आवश्यक सहयोग किया. बता दें कि, न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी के पास इस तरह की शल्यक्रिया करने का काफी दिर्घ अनुभव है. साथ ही रिम्स् अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी तरह की स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहने के चलते यहां विभिन्न बीमारियों की शल्यक्रियाएं होती है. वहीं यह जटील शल्यक्रिया होने के बाद अब संबंधित मरीज वेदना मुक्त होकर अपने दम पर चल-फिर भी सकता है.

Back to top button