अमरावती

मोर्शी के उपजिला अस्पताल में 22 मरीजों पर सफल शल्यक्रिया

मोर्शी/दि.30– महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य व आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत उपजिला अस्पताल मोर्शी में 22 मरीजों पर हर्निया, हायड्रोसिल, अमिबिलिकल आदि सफल शल्यक्रिया की गई. शल्यक्रिया शिविर में अस्पताल के वैद्यकिया अधीक्षक डॉ.प्रमोद पोतदार, सर्जन डॉ.प्रवीण बिजवे, डॉ.राहुल खन्ना, डॉ.जगदिश कालभोर उपस्थित थे. यह शिविर जिला शल्यचिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदले, डॉ.संदीप हेडाउ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. शिविर के लिए डॉ.पंकज कोरडे, दिनेश भगत, मीनाक्षी वागारे, रूथ लोखंडे, जवंजाल, बबिता तांबे, शिल्पा राउत, विद्या वानखडे, कमला तायवाडे, सागर झटाले, बबलू शेख, वैद्यकिय समन्वयक डॉ.घनश्याम मानकर, वशीम शेख, प्रकाश पांडे, सुजाता पांडे, सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Back to top button