अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ व्दारा राज्य में 17 फरवरी से 15 मार्च के दरमियान प्रत्येक विभागीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 13 मोर्चो का आयोजन किया गया है. जिसमें मोर्चे को सफल बनाने का आवाहन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले व्दारा राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया है. जिसमें उन्होंने शहर व ग्रामीण तथा जिलाध्यक्षों को पत्र भिजवाए. दादर स्थित तिलक भवन में हाल ही में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के सभी पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय प्रदेश बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली की अध्यक्षता में किया गया था. बैठक में राज्य के प्रत्येक जिले में कांगे्रस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष व्दारा बैठकों में ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक निमंत्रण नहीं देने की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली से की गई. जिसमें ओबीसी समाज की अनदेखी न की जाए ऐसी सूचना प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को दिए जाने के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली ने कहा.
बैठक में ठाणे की राष्ट्रवादी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा शीला पाटणकर ने कांग्रेस में प्रवेश लिया. ओबीसी सेल की ओर से डिजीटल पंजीयन अभियान आवश्यक है ऐसा भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा. कांग्रेस ओबीसी पदाधिकारियों को जल्द ही शासकीय कमेटी पद लेने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ऐसा भी आश्वासन दिया गया. साथ ही नागपुर ओबीसी पदाधिकारी अवंतिका लेकुरवाले तथा गोेंदिया के विमल कटरे, ओबीसी प्रवर्ग से चुनकर आने पर बैठक में उनका सत्कार प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली के हस्ते किया गया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकार सेल के अध्यक्ष पद पर एड. शुभांगी शेरेकार का चयन किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सत्कार किया. बैठक का संचालन एड. पल्लवी रेनके ने किया तथा प्रास्ताविक संतोष रसालकर ने रखा व आभार शैलेश राउत ने माना. बैठक में जिले से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेले के उपाध्यक्ष राजू हाडोले, कोअर कमेटी के एड. प्रभाकर वानखडे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय नागोणे, शहर अध्यक्ष सागर यादव उपस्थित थे.