अमरावतीमहाराष्ट्र

सफल महिलाओं के कार्यों का किया सम्मानित

हव्याप्र मंडल में महिला दिवस मनाया

अमरावती/दि.10-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन महाविद्यालय द्वारा स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागार में आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. मंडल के कोषाध्यक्ष एवं डीसीपीई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे की अध्यक्षता में सत्कारमूर्ति पूर्व लेडी गवर्नर मातोश्री कलमताई गवई, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, डॉ. मंजुश्री बूब, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता करीना थापा के साथ प्रमुख उपस्थित में मंडल की सचिव डॉ. माधुरीताई चेंडके, डॉ. शिल्पा ठाकरे, दीपाताई कान्हेगांवकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की शुरुआत मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई. इस बार अपने समर्पित कार्यों से, महिला शक्ति के समाज को प्रेरित करने वाले डॉ. कमलताई गवई, डीसीपी कल्पना बारवकर, करीना थापा, डॉ. मंजुश्री बूब को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त कर प्रेरणादायी मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम दौरान डीसीपी कल्पना बारवकर ने कहा, पुलिस विभाग में काम करते समय आपको समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा और उपेक्षा जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ये घटनाये हमें एक महिला के रूप में अपने बारे में तथा समाज में महिलाओं के बारे में बहुत कुछ सिखाते हैं. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के दौरान कई लड़कियों को अपने माता-पिता से दूर, घर से बाहर रहना पड़ता है. ऐसे में समाज में अकेले रहते समय स्वयं की सुरक्षा, जीवन लक्ष्य, आदर्श विचारधारा सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है. पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने विश्वास व्यक्त किया कि, घर के रीति-रिवाजों और सामाजिक मूल्यों को संरक्षित रखने पर ही समाज सभी स्तरों पर विकास कर सकता है. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे ने आदर्श व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. तथा मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा बुब ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन दिया और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करीना थापा ने युवा महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ जीने की सलाह भी देंगी. मंडल की सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके ने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्य एवं प्रगति की जानकारी दी तथा युवा महिलाओ को खेल, व्यायाम एवं मैदानी खेलों जैसे कौशल प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को मजबूत बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरजू रोडे ने किया और आभार डॉ. क्षितिजा पाटिल ने माना.

बाप से बेटी सवाई बने
महिला दिवस पर सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मातोश्री कमलताई गवई ने सर्वप्रथम गुरुवर्य पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य को नमन किया और विचार करते हुए कहा कि, एक पुत्री अपने माता का सम्मान करे ऐसा यह समारोह है. जन्म और मृत्यु के दो बिंदुओं के बीच यात्रा करते हुए एक महिला को जिम्मेदार महिला के रूप में जीवन जीना होता है. इसलिए हमें स्वयं को मिट्टी के समान बनाना होगा ताकि हम संस्कार रूपी जल को संचित कर सकें तथा दूसरों का सृजन कर सकें. आज विश्व प्रसिद्ध श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का नेतृत्व डॉ. माधुरी चेंडके कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर रही हैं. दादाजी कै. अंबादासपंत वैद्य, पिता पद्मश्री वैद्यसाहेब और माता का संस्कार से ओतप्रोत माधुरी चेंडके के नेतृत्व में आज श्री हव्याप्र मंडल भारतीय पारंपरिक खेल, अनुष्ठान और संस्कृति को जागतिकस्तर पर बढ़ावा दे रहा है. कमलताई गवई ने छात्राओं से अपील की, कि वे स्वयं को सक्षम बनाते हुए समाज में बेटी, पत्नी और मां के रूप में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करें.

 

Back to top button