अमरावती

‘चाईल्ड लाइन से दोस्ती’ बाल सप्ताह का सफल आयोजन

श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – चाईल्ड लाइन १९९८ यह केंद्र सरकार के महिला व बालविकास मंत्रालय भारत सरकार के एकात्मिक बाल सुरक्षा योजना अंतर्गत चलाए जाने वाला प्रकल्प है. चाईल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई व श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती द्वारा २००३ से अमरावती जिले में बाल सप्ताह दिन का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी यह आयोजन सफलता के साथ संपन्न किया गया.
बाल सप्ताह दिन का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेश नवाल, विभागीय आयुक्त महिला व बालविकास विभाग की अर्चना इंगोले, जिला महिला व बालविकास समिति अध्यक्षा वंदना चौधरी, हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. माधुरी चेंडके, चाईल्ड लाइन संचालक प्रा. डॉ. सूर्यकांत पाटील के हस्ते ऑनलाइन किया गया था.
सभी बालकों को बाल दिवस की शुभकामना दी गई. बालकों के कला,गुण को प्रोत्साहन मिले व वे सुरक्षित रहे उनमें उत्साह का संचार हो. जिसके लिए दीपावली स्पेशल विविध कलाकृति कार्यक्रम अंर्तगत रंगोली, चित्रकला, आकाश दीप, तोरण, किला इत्यादि उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें २५० बालको ने सहभाग लिया. उसके पश्चात बडनेरा स्थित मिल चाल यहां पर माझे स्वप्र तीन बालपन व कोरोना मधील बालपन इस विषय पर निबंध स्पर्धा व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
उसी प्रकार शासकीय विद्यार्थी बालगृह देशपांडे वाडी यहां पर भाईदूज का कार्यक्रम लिया गया था. जहां चाईल्ड लाइन के सदस्यों ने बालगृह के सभी बालको को भेंट स्वरुप वस्तुएं प्रदान की. इस समय बालकों के अभिभावकों की ऑनलाइन पद्धति से प्रतिक्रिया भी जानी गई. उसके पश्चात दशहरा मैदान यहां पर चाईल्ड लाइन १९९८ जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक किशोर सूर्यवंशी, बाल न्याय मंडल के सदस्य डॉ. माधव दंडाले, एड. छाया मिश्रा, बालकल्याण समिति की अध्यक्षा वंदना चौधरी, सदस्या मीना दंडाले ने चाईल्ड लाइन से दोस्ती का बंधन बांधकर हम बाल मित्र इस तरह की स्वक्षरी ली गई. दीपावली स्पेशल कार्यक्रम में विविध कलाकृतियो का सहभाग लेने वाले बालकों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए .

Related Articles

Back to top button