अमरावती

पीआर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एसटीटीपी का सफल आयोजन

नई शिक्षा प्रणाली पर किया मार्गदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय पीआर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एसटीटीपी का 26 अप्रैल से 7 मई तक सफल आयोजन किया गया था. इस दौरान शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. कोरोना की पार्श्वभूमि पर सर्वत्र ऑनलाइन तंत्रज्ञान का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. किंतु इस दौरान विद्यार्थियों को कुछ दिक्कतें आने की वजह से अभियांत्रिकी शिक्षण प्रणाली में नई पद्धति का इस्तेमाल किया जाए. एसटीटीपी के आयोजन का यह मुख्य उद्देश्य था.
इस अवसर पर उत्तराखंड के डॉ. कृष्णकुमार तथा डॉ. सुधीर लांडे , डॉ. विवेक नानोटी, शिक्षा मंत्रालय के अमीत कुमार, डॉ. महेंद्र गायकवाड, डॉ. संजय वरकड, डॉ. अजय गडिचा, प्रा. अभिषेक लाडोले ने प्रजेन्टेशन द्बारा नई शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त किए. एसटीटीपी का सफल आयोजन किए जाने पर संयोजक डॉ. गोपाल दलवी व संजय वरकड का संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे, संचालक डॉ. सिद्धार्थ लडके, प्राचार्य डॉ. काले, उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button