अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खर्च पर नियंत्रण रखने इतनी बडी टीम

अमरावती/दि.05- अमरावती लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों व्दारा किए गए चुनावी खर्च का लेखाजोखा और नियंत्रण रखने के लिए नियोजन भवन में एक खर्च सहनियंत्रण पथक बनाया गया है. सभी उम्मीदवारों को 11 अप्रेल, 19 अप्रेल और 24 अप्रेल तथा अंत में इस तरह किए गए खर्च का विस्तृत ब्यौरा देना होगा. इस कक्ष में इतनी बडी टीम काम में लगी हुई है.

Back to top button