अमरावती/दि.11 – द.इंस्टिट्युट चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीआई) व्दारा सीए फाउंडेशन और सीए फायनल की दिसंबर 2021 में ली गई परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. इस परीक्षाम एसे अकादमी के सभी छात्र सीए फाउंडेशन की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. इसपर अकादमी के संचालक शुभम अग्रवाल का सभी ओर अभिनंदन किया जा रहा है.
एसे अकादमी के संचालक शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनकी पहली सीए फाउंडेशन बैच में कुल 5 छात्र थे. यह सभी छात्र फाउंडेशन की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. अकादमी से सलोनी गर्ग ने सबसे ज्यादा 263 अंक प्राप्त किये है. जबकि प्रथमेश अलकरी दूसरे स्थान पर रहकर 258 अंक प्राप्त किये. इनके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी सीए फाउंडेशन की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल किये. जिसके चलते एसे अकादमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. सीए फाउंडेशन की तरह अकादमी के तीन छात्र सीए फायनल की परीक्षा में बैठ गए थे. इनमें से दो विद्यार्थी ने फायनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन गए है. इसमें गुंजन अग्रवाल और अखिल कासट का समावेश है. सियाराम अग्रवाल के सुपूत्र शुभम अग्रवाल की इस भारी सफलता पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.