अमरावतीमहाराष्ट्र

ऐसी भी भक्ति, रुपए 214 में दिया कुर्ता

अमरावती/दि.22– राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने देशभर में प्रभु की भक्ति का ऐसा उत्साह, उल्लास संचार किया कि जन-जन इससे ओतप्रोत हो गया है. भक्ति को व्यक्त करने के प्रत्येक के अपने-अपने अंदाज रहे. ऐसे ही बिरले अंदाज में साईनगर निवासी भक्त ने केवल 214 रुपए में जय श्रीराम एम्ब्राइडरी युक्त कुर्ता उपलब्ध करवाया. सैकडों भाविकों ने सहर्ष एवं हाथोंहाथ यह ऑफर स्वीकार की. कुर्ता निर्माता को इस ऑफर में थोडा जेब से देना पडा. किंतु प्रभु भक्ति के कारण उन्होंने 214 रुपए में यह सेवा दी. अंग्रेजी के 214 आंकडे से राम नाम दिखाई पडता है. इसलिए यह राशि कुर्ते की रखी जाने की जानकारी भी उन्होंने दी.

Related Articles

Back to top button