अमरावती

भविष्य में ऐसी घृणास्पद घटना न होने पाये

प्रशासन मामले को गंभीरता से ले

प्रतिनिधि/ दि.३१

अमरावती – बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल में एक युवती के साथ कोरोना जांच के बहाने बहुत ही हीन व घृणास्पद घटना हुई, ऐसी घटना फिर दोबारा न होने पाये इसका ध्यान रखते हुए मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करे, ऐसी मांग कांग्रेस के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने जारी पत्र के माध्यम से की. बोरकर ने कहा है कि कोेरोना की भीषण स्थित में खूद की जान खतरे में डालकर काम करने वाले डॉक्टर, नर्सेस व अन्य कर्मचारी के विश्वास को तोडने वाला यह घृणित कार्य है. कोरोना की जांच कराने के लिए नागरिक जिस विश्वास के साथ अस्पताल में आते है वह विश्वास कायम रखने का काम अस्पताल के व्यवस्थापन का है. नियमानुसार हर अस्पताल में महिला डॉक्टर होना जरुरी है. इसक ध्यान यहां नहीं रखा गया, ऐसा सवाल कांग्रेस के शहराध्यक्ष बोरकर ने उपस्थित किया. संबंधित तज्ञ के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की करतूत कोई नहीं करेगा, उसकी कोई भी सहायता न करे, प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले, ऐसी मांग भी शहराध्यक्ष बोरकर ने की.

Back to top button