अमरावती– इस समय चहुंओर झमाझम बारिश रहने के चलते सभी नदी-नालों में जलस्तर बढा हुआ है और बाढवाले हालात बने हुए है. जिसके चलते पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी लोगों से सतर्क रहने का आवाहन किया गया है. लेकिन समीपस्थ कौंडण्यपुर से होकर गुजरनेवाली वर्धा नदी में की जाती बोटिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों की अनदेखी हो रही है. बता दें कि, नदी मं बोटींग करते समय नाव में सवार हर एक व्यक्ति द्वारा जीवनरक्षक ‘लाईफ गार्ड’ का प्रयोग करना अनिवार्य होता है. लेकिन प्रस्तुत चित्र में साफ दिखाई दे रहा है कि, नदी की मझधार से होकर गुजरती नाव में सभी लाईफ गार्ड एक कोने में रखे हुए है और नाव में सवार किसी भी व्यक्ति ने लाईफ गार्ड नहीं पहन रखा है. ऐसी स्थिति में यदि नाव किसी भी वजह के चलते नदी में पलटती है, तो उसकी वजह से होनेवाले हादसे की महज कल्पना ही की जा सकती है. बता दें कि, विगत वर्ष ही वरूड के निकट हुए नाव हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इसके बावजूद उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया है. (फोटो-अक्षय नागापुरे)