अमरावती- लोकसभा चुनाव की अगले मंगलवार सुबह होने जा रही मतगणना के वास्ते जिला प्रशासन ने बियाणी चौक- विद्यापीठ रोड पर स्थित लोकशाही भवन में इस प्रकार अमूमन सभी तैयारी पूर्ण कर ली है. जिसमें स्पष्ट है कि वहां सुरक्षा इंतजाम तगडा होने के साथ प्रतिनिधियों पर तीसरा आंख अर्थात सीसीटीवी की निरंतर निगरानी रहने वाली है. मतगणना और प्रतिनिधि के बीच जालियां लगाई गई है. साथ ही अपनी व्यवस्था के लिए टेबल संख्या का बोर्ड लगाते कर्मचारी व अन्य तैयारियों का हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल व्दारा कैमरे में कैद दृश्य.