अमरावती

समाजकल्याण की निली ‘गुमठी’ का ऐसा भी उपयोग

रंगरलिया मनाते युवक, युवती रंगे हाथों दबोचे गए

* गर्ल्स हाईस्कूल से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर दामिनी पथक की कार्रवाई
अमरावती/ दि.9 – समाजकल्याण विभाग व्दारा गरीबों को व्यवसाय करने के लिए निले रंग की गुमठियां (खोके) उपलब्ध कराये है. परंतु कुछ लोग इन गुमठियों का गैर फायदा उठाते हुए गैर तरीके से व्यवसाय कर रहे है, ऐसी ही एक घटना गर्ल्स हाईस्कूल चोैक से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर सडक किनारे रखी गई एक गुमठी में देखने को मिला. गुप्त सूचना के आधार पर दामिनी पथक ने जब उसे गुमठी पर छापा मारा, वहां रंगरलिया मनाते हुए युवक, युवती रंगे हाथों धरे गए. पुलिस ने उन्हें पकडकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.
बता दें कि, राज्य सरकार ने पिछडा वर्ग, दिव्यांग, चर्मकार, गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समाजकल्याण विभाग के माध्यम से निले रंग की गुमठियां उपलब्ध कराई है. सडक किनारे यह सरकारी निले रंग की गुमठियां अतिक्रमण कर लगाई जाती है. इनमें से कई गुमठियां फर्जी रहने की बात भी सामने आयी है. गुरुवार को दामिनी पथक की कार्रवाई से इन गुमठियों का दुरुपयोग किये जाने की बात उजागर हुई. दामिनी पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर गर्ल्स हाईस्कूल से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर रखी गुमठी पर नजर रखी गई. आगे जो हुआ उसे सुनकर सभी दंग रह जायेंगे. जिस व्यक्ति को समाजकल्याण विभाग ने गुमठी आवंठित की वह व्यक्ति गुमठी को रंगरलिया मनाने वाले युवक, युवतियों को किराये पर देता है. गुमठी किराये पर लेकर प्रेमी युगल जैसे ही गुमठी के भीतर गया. दामिनी पथन ने दोनों को रंगेहाथों धरदबोचा. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

 

Related Articles

Back to top button