अमरावती

गरीबों का ऐसा भी कल्याण…

रोटी के बदले भात खाओ

अमरावती/दि.27- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत लाभार्थियों को सरकारी राशन दुकानों के जरिये नि:शुल्क अनाज वितरीत किया जाता है. जिसमें अब तक प्रति व्यक्ति दो किलो चावल तथा तीन किलो गेहूं दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने गेहूं के वितरण में कटौती कर दी है और गेहूं की बजाय अब चावल वितरित किया जायेगा. नये आदेश के अनुसार अब लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति चार किलो चावल व एक किलो गेहूं वितरित किया जायेगा. ऐसे में अब गरीबों की थाली में रोटी की बजाय भात अधिक रहेगा. वहीं नियमित राशन लाभार्थियों को पहले की तरह ही अनाज मिलेगा.

* अब एक किलो गेहूं ही मिलेगा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत लाभार्थियोें को नि:शुल्क राशन दिया जाता है. जिसके तहत पहले प्रति व्यक्ति दो किलो चावल व तीन किलो गेहूं दिया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है और अब केवल एक किलो गेहूं और चार किलो चावल दिया जायेगा.

* तीन लाख प्राधान्य व एक लाख अंत्योदय के लाभार्थी
जिले में अंत्योदय के 1 लाख 22 हजार 530 राशनकार्ड धारक है. जिसमें 4 लाख 81 लाख 584 लाभार्थी सदस्य है. इसी तरह प्राधान्य गुट में 3 लाख 14 हजार 193 कार्डधारक है. जिनमें 13 लाख 78 हजार 742 लाभार्थी सदस्य है. इन सभी को गरीब कल्याण योजना अंतर्गत नि:शुल्क राशन प्रदान किया जाता है.

* निर्देशों पर होगा अमल
सरकार ने गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अब प्रति व्यक्ति चार किलो चावल और एक किलो गेहूं देने की घोषणा की है. इसके अनुसार ही सरकारी राशन दुकानों से जिले में पात्र लाभार्थियों को धान्य वितरण किया जायेगा. ऐसा आपूूर्ति विभाग के सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई है तथा जल्द ही सरकारी निर्णय पर अमल करने की बात कही गई है. जिसके चलते अब गरीबों हेतु चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना के तहत चार किलो चावल व एक किलो गेहूं वितरित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button