सुचिता पानसरे अमरावती मनपा की नई उपायुक्त
राज्य के 76 अधिकारियों को दी गई पदोन्नति

अमरावती/दि.21 – राज्य शासन के नगरविकास विभाग ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी राजपत्रित व अराजपत्रित पद पर कार्यरत अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए उनका विभिन्न जिलों में तबादला किया है. उनमें पिंपरी चिंचवड मनपा की प्रशासन अधिकारी सुचिता पानसरे को अमरावती के उपायुक्त के रुप में भेजा गया है.
सुचिता पानसरे पिंपरी चिंचवड मनपा में प्रशासन अधिकारी के रुप में कार्यरत थी. उन्हें पदोन्नति के बाद अमरावती मनपा के उपायुक्त पद पर भेजा गया है. इसके अलावा चांदूर रेल्वे नगर परिषद के मुख्याधिकारी विकास खंदारे को उसी स्थान पर वर्धा जिले के शेलू नगर पंचायत की मुख्याधिकारी पुनम कलंबे को धामणगांव रेल्वे नगर परिषद के मुख्याधिकारी के रुप में गणेश पांडे को बुलढाणा नगर परिषद के मुख्याधिकारी और यवतमाल जिले के नीलेश जाधव को नेर नगर परिषद के मुख्याधिकारी के रुप में भेजा गया है. अमरावती मनपा ने पहले से ही 4 उपायुक्त है. इनमें डॉ. मेघना वासनकर (प्रशासन), शिल्पा नाईक, नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे का समावेश है. अब सुचिता पानसरे आने से अमरावती मनपा में पांच उपायुक्त हो गये है.