अमरावती

सुदर्शन गांग कार्यपूर्ति के लिए हमेशा रहते है प्रयत्नशील

एड. बोथरा का कथन, अभिनंदन बैंक परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन

अमरावती/दि. ४- बीजेएस रत्न सुदर्शन गांग तन-मन-धन से किसी भी कार्य में स्वयं को समर्पित करते है. कार्य करते दौरान वे परिस्थिति अनुकूल है या प्रतिकूल इसका विचार न करते हुए कार्यपूर्ति के हमेशा प्रयत्नशील रहते है, इस आशय का कथन एड.विजय बोथरा ने किया. अभिनंदन बैंक परिवार की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन सिद्धार्थ मंगलम में किया गया था. समारोह में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. भारतीय जैन संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण माने जानेवाला बीजेएस रत्न पुरस्कार उदयपुर, राजस्थान में सुदर्शन गांग को संगठन के अध्यक्ष शांतिलाल मुथ्था के हाथों प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के सुदर्शन गांग पहले हकदार है. इसलिए अभिनंदन बैंक परिवार के लिए यह गौरव की बात है. इसलिए बैंक की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंच पर पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, सत्कारमूर्ति सुदर्शन गांग, हुकूमचंद डागा, डॉ.सुरेंद्र बरडिया, एड.भारतप्रकाश खजांची उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन कर वंदे मातरम् से की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना व्यवस्थापन मंडल के सदस्य एड.भारत खजांची ने रखी. बैंक के उपाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र बरडिया ने अपने मनोगत मेें सुदर्शन गांग का व्यक्तित्व प्रेरणादायी है ऐसा कहा. इसके पश्चात सत्कारमूर्ति सुदर्शन गांग का सपत्नीक सम्मान कियाग या. बैंक के संचालक व संस्थापक हुकूमचंद डागा ने इतिहास की यादें ताजा कर सुदर्शन गांग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. कार्यक्रम दौरान राजेंद्र बुच्चा ने सुदर्शन गांग को खरे सोने जैसे दोस्त की उपमा दी और कमलताई गवई ने अपने मार्गदर्शन में उन्हें ज्ञान का सागर कहकर संबोधित किया. सत्कार के जवाब में सुदर्शन गांग ने कहा कि, इस सत्कार ने उन्हें भावविभोर कर दिया है. बैंक परिवार द्वारा उन्हें दिए गए प्रेम के लिए वे हमेशा ऋणि रहेंगे. मेरे प्रत्येक जन्म में मुझे सामाजिक ऋण चुकाने का मौका मिलें, ऐसी प्रार्थना करता हूं. समारोह में भगवान वैद्य, विष्णू सालुंखे का भी सत्कार किया गया. उसी प्रकार डॉ.अजय बोंडे के जन्मदिन पर उनका भी सत्कार किया गया. अभिनंदन समारोह के उपलक्ष्य में ओसवाल संघ अमरावती व जैन शिक्षा समिति अमरावती की ओर से भी सुदर्शन गांग का सत्कार किया गया. समारोह में समस्त संचालक मंडल और व्यवस्थापन मंडल सपरिवार सहित प्रमुख अतिथि बैंक की पूर्व उपाध्यक्ष अनिता चोरडिया, कोमल बोथरा, गोविंद कासट, प्रदीप जैन, जवाहर गांग, अनिल कोठारी, प्रवीण चोरडिया, सुरेश साभद्रा, गौतम चोपडा, हरभजनसिंग सलूजा, अभिनंदन पेंढारी, विजय खजांची, सुरेश मुनोत, विजय बुच्चा, संजय मुणोत, अशोक बंबोरिया, प्रवीण लोहिया, जितेंद्र गोलेच्छा, मोहनलाल ओस्तवाल, मनोज गांग, मनिष सकलेचा, अजय बुच्चा, सुरेश चोपडा, मनोहर चोपडा, शीतल लुनावत, अशोक छाजेड, सीए निलेश लाठिया, आर.आर.खंडेलवाल, राजेश चांडक, जितेंद्र खंडेलवाल, पूर्व पार्षद आवारे, प्राचार्य सुभाष गवई, सुभाष दुबे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने किया.आभार बैंक के संचालक किशोर बोकरी ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले सहित बैंक के सभी शाखाधिकारी और कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Back to top button