अमरावती/दि.20– सुप्रसिद्ध समाजसेवी व सामाजिक, शैक्षणिक, आपातकालीन तथा पर्यावरण के उपक्रमों में अग्रणी सुदर्शन गांग द्वारा किए गए कार्यों एवं सेवाओं को देखते हुए भारतीय जैन संगठन की ओर से प्रतिष्ठित बीजेएस रत्न अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है. राजस्थान के उदयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में यह अवार्ड उन्हें सौंपा गया. इस अधिवेशन में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ करीबन 3 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया. उनके इस सम्मान से अमरावती का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है.
भारतीय जैन संगठना के माध्यम से समाज की एकता के साथ ही सर्वधर्म समभाव, मानवसेवा, पशुपक्षियों की सेवा के साथ ही अनगिनत उपक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य करने के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया. वे अभिनंदन बैंक के प्रबंधक बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही कई संगठनों के पदाधिकारी के रुप में वे सेवारत हैं. उदयपुर में गांग को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नीति आयोग के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तथा गुलाबचंद कटारिया के अलावा अन्य मान्यवर उपस्थित थे. 35 वर्ष में पहली बार इस पुरस्कार से किसी को नवाजा गया है. वहीं गुजरात के सुरेशभाई कोठारी को बीजेएस गौरव से सम्मानित किया गया.