अमरावतीमहाराष्ट्र
वृध्द पुजारी की आकस्मिक मौत
अमरावती/ दि. 8– हनुमान मंदिर के 88 वर्षीय वृध्द पुजारी की आकस्मिक मृत्यु हो गई. मृतक पुजारी का नाम रामनारायण रामभवन शुक्ला है.
राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले हनुमान मंदिर के पीछे बने कमरे में ही रामनारायण शुक्ला रहते थे. 6 जनवरी को सुबह रामनारायण ने जब काफी देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया. तब रामनारायण शुक्ला पुलिस को मृतावस्था में मिले. पश्चात उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस संबंध में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.