* महावितरण ने बंद करायी क्षेत्र की आपूर्ति
अमरावती/दि.25– आज दोपहर 4.30 बजे शहर के महादेव नगर परिसर में बिजली का अचानक होल्टेज बढ गया. जिससे कई लोगों के घरों में बिजली उपकरण जलकर खराब हो गये. फ्रिज, टीवी, कुलर ऐसे इलेक्ट्रीक उपकरण अचानक होल्टेज बढने से जल गये. जिसके बाद तुरंत महावितरण को घटना की जानकारी दी गई. सुचना पर महावितरण द्बारा संबंधित परिसर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. इस घटना में कई लोगों के घरों के बिजली उपकरणों का नुकसान हुआ है.
लालखडी फिडर अंतर्गत आने वाले महादेव नगर में अचानक होल्टेज बढने की सुचना पर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर खराबी सुधारने की प्रक्रिया शुरु की थी. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु होना बाकी था. यहां के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि, अचानक ही बिजली का होल्टेज बढ गया, जिससे पंखे, कुलर तेजी से घुमने लगे थे. थोडी ही देर में फ्रिज, कुलर, पंखे, टीवी से जलने की गंध आने लगी. तुरंत बिजली बंद करने के लिए दौडे तब तक कई घरों के बिजली उपकरण जल गये थे. महावितरण को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है.