साग-सब्जियों के दामों में अचानक तेजी
नीबू 5 रुपए में एक, पेट्रोल से महंगी गवार फल्ली

* अप्रैल माह में आवक घटने से सब्जियों के दाम बढे
अमरावती/दि.19– इस समय गर्मी की तीव्रता बढने के साथ ही जल किल्लत की समस्या भी जल रही है. जिसके चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अप्रैल माह के दौरान साग-सब्जियों का उत्पादन घट गया है और सब्जियों के दामों में अचानक ही तेजी आ गई है. इस समय नीबू के दाम आसमान छू रहे है और नीबू की बिक्री 5 रुपए प्रति नग की दर पर हो रही है. बाजार में इस समय 100 से 150 रुपए प्रति किलो की दर पर नीबू की बिक्री हो रही है. इसके अलावा गवार फल्ली के दाम 100 रुपए प्रति किलो के आसपास जा पहुंचे है. साथ ही साथ अन्य साग-सब्जियों के दामों में भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है.
बता दें कि, प्रति वर्ष मार्च माह के अंतिम सप्ताह से साग-सब्जियों की आवक घटनी शुरु हो जाती है और सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता कम होने के चलते साग-सब्जियों का उत्पादन भी घट जाता है. ऐसे में प्रति वर्ष अप्रैल से मई माह के दौरान साग-सब्जियों की आवक घटकर दामों में तेजी आ जाती है. यह स्थिति लगभग हर साल की रहती है. जिसकी पुनरावृत्ति इस समय होती दिखाई दे रही है. डेढ माह पहले 20 रुपए में एक पाव नीबू बडी आसानी के साथ मिला करता था. जिसके दाम में 35 से 40 रुपए प्रति पाव किलो पर जा पहुंचे है. साथ ही रिटेल विक्रेताओं द्वारा 5 रुपए प्रति नग की दर पर नीबू बेचा जा रहा है. चूंकि अभी भीषण गर्मी वाला मई महिना आना बाकी है. ऐसे में उमीद जताई जा रही है कि, गर्मी की तीव्रता के बढते ही साग-सब्जियों के दामों में और भी अधिक तेजी आएगी.
* किसानों के हिस्से में निराशा
किसानों के पास उपज अधिक रहने पर बाजार में कृषि उपज के दाम घट जाते है. वहीं जब बाजार में दामों को लेकर तेजी रहती है. तब किसानों के पास बेचने के लिए माल ही नहीं रहता. जिसके चलते बाजार में रहनेवाली तेजी पर किसानों को कोई फायदा नहीं होता. जबकि भीषण गर्मी वाले मौसम में किसानों को अपर्याप्त पानी के जरिए अपने खेतों में लगी फसल को अपने बच्चे की तरह संभालना पडता है.
* हरी सब्जियां भी हुई महंगी
इस समय बाजार में हरी साग-सब्जियों की आवक भी काफी हद तक घट गई है. जिसके चलते कभी 10 रुपए गड्डी पर बिकनेवाली पालक, मेथी व चौलाई इस समय 20 से 30 रुपए प्रति गड्डी की दर पर बिक रही है.
* ऐसे है साग-सब्जियों के दाम (रुपए प्रति किलो)
गवार फल्ली 100 रुपए
भेंडी 80 रुपए
करेला 80 रुपए
मेथी 30 रुपए
मिर्ची 120 रुपए
टमाटर 30 रुपए
बैंगन 50 रुपए
आलू 40 रुपए
प्याज 30 रुपए