अमरावती

बिजली की तेज गडगडाहट के साथ अचानक हुई बेमौसम बारिश

ठंडी गायब, पारा १७ से २० प्रतिशत तक बढा

  • बदरिले मौसम की वजह से वातावरण में बदलाव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० -दिपावली से पहले ठंडी के मौसम ने अपने आगमन की आहट देनी शुरू कर दी थी और अनुमान जताया जा रहा था कि, अब धीरे-धीरे ठंड बढनी शुरू होगी, लेकिन दीपावली के बाद अचानक ठंड का असर कम होने लगा तथा अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इजाफा होता दिखाई दिया. इस बीच समूचे विदर्भ क्षेत्र में विगत सप्ताह से बदरिला मौसम बना हुआ है और विगत दिनों ही अरब सागर में बने कम दबाववाले क्षेत्र की वजह से विदर्भ के कई हिस्सों में बादलों की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई थी. यह संभावना गत रोज उस समय सही साबित हुई, जब अमरावती जिले में शाम के वक्त अचानक कुछ देर तक झमाझम पानी बरसा. अरब सागर के दक्षिण-पश्चिम व पूर्वी हिस्से में इस समय हवाओं की स्थिति चक्रिय है और कम दबाववाला क्षेत्र बन गया है. जिसकी तीव्रता बढने की पूरी संभावना है.

इसी के परिणाम स्वरूप अगले दो से तीन दिनों के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र तथा मराठवाडा सहित विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी. साथ ही कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ पानी बरसने का अंदेशा व्यक्त किया गया था. उल्लेखनीय है कि, दीपावली से पहले राज्य के सभी हिस्सों में रात के समय न्यूनतम तापमान औसत की तुलना में तेजी से घट रहा था. जिसकी वजह से ठंड का एहसास होने लगा था. विदर्भ सहित मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर पारा अपने निम्नतम स्तर भी चला गया था और उत्तर की ओर से आनेवाली ठंडी हवाओं का प्रभाव महसूस किया जाने लगा था. लेकिन मौसम ने अब अचानक पलटी मार दी है. बंगाल की खाडी से भांप बननी शुरू हो गयी है. जिसकी वजह से अब अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाये दिखाई दे रहे है. बदरिले मौसम की वजह से उमस बढने लगी है और ठंड गायब हो गयी है.

Related Articles

Back to top button