अमरावती

दर्यापुर में सुधाकर भारसाकले का ‘विमान’ उडने तैयार

भारसाकले के सहकार पैनल को मिला विमान चुनाव चिन्ह

दर्यापुर/दि.21 – दर्यापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनावी अखाडे में मौजूद उम्मीदवारों को आज चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया. जिसमें सहकार नेता सुधाकर पाटिल भारसाकले के नेतृत्व वाले सहकार पैनल को विमान चुनाव चिन्ह मिला है और भारसाकले गुट द्बारा विगत एक माह से की जा रही तैयारियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि, सुधाकर पाटिल भारसाकले का ‘विमान’ इस बार मंडी चुनाव में शानदार ‘टेक ऑफ’ करने जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, सुधाकर पाटिल भारसाकले के नेतृत्व में सहकार पैनल के प्रत्याशियों का प्रचार विगत एक माह से शुरु था और उम्मीदवारों के नामों की अंतिम घोषणा करते हुए शिंगणापुर से प्रचार का श्रीगणेश किया गया था. उल्लेखनीय यह भी है कि, कुछ दिनों पहले ही खरीदी-विक्री संघ के चुनाव हुए थे और उस समय भी सुधाकर पाटिल भारसाकले के नेतृत्व वाले सहकार पैनल ने एक-तरफा जीत हासिल की थी. ऐसे में मंडी चुनाव के नतीजे भी कुछ इसी तरह के रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे देखते हुए उनके विरोधकों ने अच्छा खासा हडकंप है. साथ ही सुधाकर पाटिल भारसाकले के कई विरोधक इस समय अपने आपसी मतभेद भुलाकर मंडी चुनाव में एकजूट होते दिखाई दे रहे है. ताकि सहकार पैनल को पराजित किया जा सके. लेकिन दर्यापुर क्षेत्र में चल रही चर्चाओं के मुताबिक विरोधकों के लिए सुधाकर पाटिल भारसाकले के ‘विमान’ को उडान भरने से रोक पाना बेहद मुश्किल रहेगा और देखते ही देखते भारसाकले गुट का ‘विमान’ अपने विरोधियों के सर के उपर से गुजर जाएगा.

Related Articles

Back to top button