अमरावती

सुधीर धर्माधिकारी क्रीडा क्षेत्र के उत्कृष्ट गुरू

विधायक बलवंत वानखडे का प्रतिपादन

दर्यापुर/दि. 18-तहसील के क्रीडा क्षेेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व हजार से अधिक खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचानेवाले सुधीर धर्माधिकारी उत्कृष्ट गुरू है, ऐसा प्रतिपादन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने व्यक्त किया. वे चंद्रशेखर आजाद सार्वजनिक वाचनालय पनोरा स्थित पूर्व अध्यक्ष तथा सार्वजनिक वाचनालय, दर्यापुर के पूर्व सचिव व विविध संगठनाओं के पदाधिकारी सुधीर धर्माधिकारी के निवासस्थान पर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बोल रहे थे. जिसमें विधायक बलवंत वानखडे ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर पॉवर ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष गजानन देशमुख, चंद्रशेखर आजाद सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष संतोष मिसाल, डॉ. सागर धर्माधिकारी, एड. अजिंक्य धर्माधिकारी राजू कंठे, सौ. धर्माधिकारी गुड्डू गावंडे, अभिराम धर्माधिकारी आदि मान्यवर उपस्थित थे. गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सुधीर धर्माधिकारी ने सत्कार किए जाने पर सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त किया.

Back to top button