अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सामाजिक उपक्रमों के साथ मना सुधीर वाकोडे का जन्मदिवस

पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे सहित कई गणमान्यों ने दी बधाई

अमरावती/दि.6 – समिपस्थ रेवसा स्थित श्री गुुरु गजानन धाम के संस्थापक, शहर के ख्यातनाम बिल्डर व उद्योगपति तथा श्रीमंत योगी एज्यूकेशन वेलफेअर ट्रस्ट एवं बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल के संस्थापक सुधीर वाकोडे का जन्मदिवस आज विभिन्न सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे वलगांव स्थित श्री संत गाडगे महाराज वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कपडे एवं जरुरी साहित्य वितरीत किये गये तथा गजानन धाम के पास स्थित जाधव कुणबी समाज सभागृह में सुबह 10.30 से अपरान्त 2 बजे तक रक्तदार शिविर व स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों द्वारा स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित रहकर रक्तदान किया गया.
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल तथा अमरावती कृषि उपज मंडी के संचालक प्रवीण अलसपुरे ने स्नेहमिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए शॉल, श्रीफल देकर अमरावती में महापारायण की संकल्पना को साकार कर चुके श्री गजानन बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के संचालक सुधीर वाकोडे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय श्रीमंत योगी एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेअर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष भोंगाडे सहित संकेत कुलट, गौरव बोंडे, प्रतिक काले, संदीप वाकोडे, पद्माकर काले, गोपाल भांगे, गिरीष राठी, सोनू रिठे, नरेंद्र तायडे, अक्षय भुयार, राहूल जामोदकर, उमेश देशमुख, नीलेश नांदणे, नरेश ठाकरे, गावंडे भाउ, गौरव खरडे, निनाद अरबट, प्रणल किटूकले, सुधीर देशमुख, दीपक किनकर, महेश भाउ, विजय गोफणे, सुमित गुल्हाने, आदित्य साखरे, वेदांत साखरे, आदित्य गाडेकर, रोहित पीठे, प्रतिक वाकोडे, ऋषी वाकोडे, संकेत वाकोडे, आदित्य राउत, नितिन कोल्हे, ज्ञानेश्वर राव, नितिन वाटाणे, कोेंडे भाउ, चंदू भाउ, तानकर भाउ, संतोष जवंजाल, संतोष खर्चवन, आशीष लाकोडे, बोरकर भाउ, राजू रिजवान, जमीन भाई, रईस भाई, रोशन भाउ, राकेश भाउ, राहुल जामोदे, चौधरी भाउ, सद्दाम भाई, शेषराव भाउ, बाराइल भाउ, राजीव भाई, अनिल यावले, सतीश धामने, रीना ठाकुर, अशीष शेगोकर, अमोल नादूरकर, वृषभ वाकोडे आदि सहित सुधीर वाकोडे मित्र मंडल के अनेकों सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button