सुफियान क्लब ने फिर लहराया जीत का परचम
भुसावल की टीम को 4-2 से हराकर बना विजेता
* विधायक बच्चू कडू व संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों दिया गया पुरस्कार
* 27 फरवरी से चल रही थी नेशनल हॉकी टूर्नामेंट
* डे-नाइट मुकाबलों में 22 टीमों ने लिया हिस्सा
अमरावती/दि.4 – स्थानीय लालखडी-सुकली मार्ग पर हाजी इरफान खान द्वारा सुफियान हॉल के निकट बनाये गये हाकी ग्राउंड व स्टेडियम में विगत 27 फरवरी से आयोजित नेशनल लेवल हॉकी टूर्नामेंट का गत रोज समारोहपूर्वक समापन किया गया. 6 दिन चले इस टूर्नामेंट के तहत शहर के इतिहास में पहली बार हॉकी के डे-नाइट मुकाबले खेले गये. जिसके फाइनल मुकाबलों में अमरावती के सुफियान क्लब में भुसावल की टीम को 4-2 से पराजीत करते हुए इस टूर्नामेंट का विजेता बनने का बहुमान हासिल किया और अपनी जीत का परचम लहरा दिया. दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबले के बाद अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार सहित शिल्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर हाजी इरफान द्वारा विकसित किये गये मैदान को देखते हुए विधायक बच्चू कडू ने हॉकी के प्रति हाजी इरफान के समर्पण और उनके द्वारा अपने खर्च पर तैयार किये गये सर्वसुविधायुक्त हॉकी ग्राउंड की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. साथ ही अपनी ओर से भी इस हॉकी ग्राउंड के विकास हेतु हर संभव सहायता देने की तैयारी दर्शायी. इसके साथ ही इस समय विधायक बच्चू कडू ने तुरंत ही जिला क्रीडा अधिकारी को तुरंत फोन लगाकर इस हॉकी ग्राउंड के विकास हेतु 50 से 60 लाख रुपयों का प्रस्ताव भेजने हेतु कहा. साथ ही आश्वासन दिया कि, वे खुद इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने हेतु अपनी ओर से तमाम आवश्यक प्रयास करेंगे.
मरहुम हाजी इशाक पहलवान की याद में आयोजित किये गये इस नैशनल हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने हेतु देश के अलग-अलग हिस्सों से 22 हॉकी टीमें अमरावती पहुंची थी. जिनके बीच 27 फरवरी से लेकिन 3 मार्च के बीच एक से बढकर एक रोमांचक मुकाबले हुए और सबसे अंत में अमरावती के सुफियान क्लब व भुसावल की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें सुफियान क्लब ने 4 गोल दागे. वहीं भुसावल की टीम केवल 2 बार ही गोल कर पायी. जिसके चलते सुफियान क्लब की टीम ने 4-2 से जीत हासिल की. जिसके बाद विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. जिसके तहत विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व शिल्ड तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद का पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही इस समय काटोल की टीम को तृतीय पुरस्कार, अमरावती के गोल्डन क्लब को बेस्ट डिसिप्लिन ट्रॉफी तथा सनी को बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुुरस्कार प्रदान किया गया.
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान, प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला महासचिव शेख अकबर, जिलाध्यक्ष वसू महाराज, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, पूर्व पार्षद सलीम बेग, हाजी वहीद खान, जावेद भाई (ताज फैशन), हाजी सलीम खान (एनएस) सहित आयोजन कमिटी के अध्यक्ष हाजी इरफान खान, सचिव इलियाज खान व सैय्यद वसीम, कोषाध्यक्ष जावेद हुसैन सहित शहजाद अहमद, शेख जुबेर, अब्दूल मोहसीन, शेख सलीम, मुमताज अहमद, इमरान खान, नफीस बेग, मो. आरिफ के साथ ही अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. 6 दिन तक चली इस टूर्नामेंट में मैच रेफरी के तौर पर सुशील महर्षि (झांसी), संदीप पाठक (लखनउ), मिरल फ्रान्सिस (नागपुर), मो. आरिफ व शेख सलीम, सीसीटीवी का जिम्मा संभालने वाले सलीमउल्ला खान भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन शायर इकबाल साहिल ने किया.
* हाथों में तलवार की बजाय हॉकी स्टीक बेहतर
नेशनल हॉकी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, यदि हाजी इरफान जैसा एक अकेला व्यक्ति अपने दम पर इतना बडा काम कर सकता है, तो फिर हम सब मिलकर सरकार व प्रशासन का साथ लेते हुए इसे पूरजोर तरीके से और आगे क्यों नहीं बढा सकते. इस समय विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, कुछ लोग युवाओं के हाथों में तलवारे दे देना चाहते है, ताकि समाज में जाति व धर्म के नाम पर तनाव फैलाया जा सके. इससे कहीं बेहतर है कि, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके हाथों में क्रिकेट की बैट और हॉकी स्टीक थमाई जाये, ताकि उनका और समाज का भविष्य बेहतर बन सके.