अमरावती/दि.14– शक्कर की निविदा जारी नहीं होने के चलते जनवरी माह से अंत्योदय राशन कार्डधारकों को शक्कर नहीं मिलेगी. वहीं सरकारी स्तर पर निविदा निश्चित ही हो जाने के चलते अब जनवरी से मार्च माह तक की शक्कर इस महिने में राशन कार्डधारकों को मिलेगी. जिसके चलते 4 माह के बाद राशन दुकानों में शक्कर दिखाई देगी और जिले के 3.83 लाख राशन कार्डधारकों को मिठास मिल पाएगी.
बता दें कि, अंत्योदय व प्राधान्य परिवारों को नि:शुल्क चावल व गेहूं का वितरण किया जाता है. जिसके तहत 3 लाख 64 हजार 610 प्राधान्य कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं तथा 1 लाख 27 हजार 435 अंत्योदय कार्डधारकों को 25 किलो चावल व 10 किलो गेहूं मिलता है. इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 1 किलो शक्कर भी मिलती है. परंतु केंद्र सरकार की इस योजना के तहत दी जाने वाली शक्कर का वितरण विगत जनवरी माह से रुका हुआ था. इसके अलावा कुछ राशन दुकानों में दिसंबर माह की शक्कर का भी वितरण नहीं हुआ है. वहीं अब यह शक्कर तहसीलस्तर तक वितरीत की जा चुकी है और जनवरी से मार्च माह तक का नियतन प्राप्त हो चुका है, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है.
* 20 रुपए प्रतिकिलो की दर से मिलेगी 3 किलो शक्कर
केंद्र सरकार की योजना के तहत 1 लाख 27 हजार 435 राशन कार्डधारकों को जनवरी से मार्च इन तीन माह के लिए 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से प्रतिमाह हेतु 3-3 किलो शक्कर मिलेगी.
* अंत्योदय के तहतसीलनिहाय लाभार्थी
अमरावती 5,862
अमरावती एफडीओ 7,882
अचलपुर 6,537
अंजनगांव सुर्जी 6,147
चांदूर बाजार 8,302
चांदूर रेल्वे 4,145
चिखलदरा 20,293
दर्यापुर 6,382
धामणगांव रेल्वे 5,390
धारणी 25,982
मोर्शी 8,046
नांदगांव खंडेश्वर 5,222
भातकुली 4,667
तिवसा 4,364
वरुड 8,214
* शक्कर का नियतन प्राप्त हो चुका है तथा तहसीलस्तर पर शक्कर की आपूर्ति की जा चुकी है. जिसके चलते अब अंत्योदय कार्डधारकों को जनवरी से मार्च माह तक की शक्कर इस महिने में उपलब्ध कराई जाएगी.
– निनाद लांडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी.