अमरावतीमहाराष्ट्र

अक्षय तृतीया के दिन राहगीरों को गन्ना रस का किया वितरण

जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी महिला फाउंडेशन का उपक्रम

* आयोजन की सर्वत्र की गई सराहना
अमरावती/दि.11– अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जैन समाज की ओर से राहगीरों को गन्ना रस का वितरण किया गया. इस दिन प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेवजी ने लगातार 400 उपवास का पारणा गन्ना रस पीकर किया था, उन पवित्र क्षझाों को जीवंत करते हुए आज भी गन्ना रसपान का प्रचलन है. उसी परंपरा का पालन करते हुए श्री जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन ने गांधी चौक में गन्ना रस का वितरण प्रकल्प का संयोजन किया. जिसका लाभ अनिल काकलिया परिवार, प्रेमलता काकलिया (यवतमाल निवासी) ने लिया. अमरावती निवासी सरला लीलमचंद लूनिया ननिहाल परिवार के आंगन में प्रबल पुण्य उपार्जित करते हुए भावपूर्वक तरीके से सभी को गन्ना रस पिलाया गया.

ग्रीष्म की तपती धूप से आम राहगीरों को राहत दिलाने के प्रयास जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन अमरावती द्वारा किया गया. उनके इस उपक्रम को सर्वत्र सराहा जा रहा है. गांधी चौक में करीब 3000 गिलास गन्ना रस तथा दुपट्टों का वितरण लीनाजी काकलिया ने अपने हाथों से किया. जैन युवा संस्कार मंच के अध्यक्ष महेन्द्र भंसाली ने प्रस्ताविक रखते हुए कहा कि ऋषभदेव भगवान जैन धर्म के आदि प्रवर्तक हुए थे, जिनके मुखारबिंद से प्रवाहित दान, शील, तप तथा भाव इन चार धर्मों का पालन जैन शासन के हर अनुयायी करते हैं. उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए हम आज उनके वर्षीतप पारना दिवस को सार्थक करते हुए प्रकल्प संयोजित कर रहे हैं. आप सभी के सहयोग से विभिन्न सेवा प्रकल्प हम आयोजित करते आए और भविष्य में भी जैन सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते रहने का भाव हमारा है.

जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से ललिता सिंघवी ने सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए कहा कि आदिनाथ प्रभुते स्वं पर कल्याण की परंपरा का उपदेश हम सभी जीवों को दिया है. हम सभी मिलकर यही प्रयास कर रहे हैं कि हम हमारे सामर्थ्य समय शक्ति का उपयोग सभी के हित में कार्य करके इसका उपयोग करें, हमारे बीच इस प्रकल्प को अपनी सानिध्यता से गौरव प्रदान करने वाले समाज के प्रमुख विद्वतजन पधारे हैं, वह हमारे लिए लिए सौभाग्य की बात है. आपका सानिध्य हमारे व्यंजन में घी की तरह मिठास तथा स्वाद के समान है जिसकी उपस्थिति से सामग्री स्वादिष्ट हो जाती है. वैसे ही आप सभी की छत्रछाया में सेवा कार्य के प्रेरित करते हैं. आमंत्रित अतिथिगण भरतप्रकाश खजांची, डॉ. रवींद्र चोरडिया, कोमल बोथरा, सुरेश जैन, लीलमचंद लुनिया, जितेन्द्र गोलछा ने अभियान की सराहना की. भरतप्रकाश खजांची ने दोनों ग्रुपों के सेवा सहकार के भावों की सराहना हुए कहा कि आप समाज सेवा के अलग अलग आयामों को स्पर्श करते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. आप सभी जैन समाज की गौरव परंपरा को इसी तरह प्रवाहमान करते रहे. यही हम सभी की ओर से शुभ भावना है.

सुरेश जैन ने भी अपना मनोगत रखते हुए कहा कि आज हमें प्रसन्नता व्यस्त होती है कि आप सभी अपने समय से भी सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं. आप सभी जैन समाज को गौरवान्वित करते रहे यही सद्भावना है.
सभी के आगमन समय योगदान के लिए सचिव निखिल समदरिया आभार व्यक्त किया तथा भविष्य भी आप सभी का साथ हमें यूं ही मिलता रहेगा, ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया. सरला लूनिया के छमासी तप पूर्णाहुति पर उनका सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष महेंद्र भंसाली, सचिव निखिल समदरीया, भीकमचंद सिंघवी, राजेश चोरडिया, हरीश गांधी, अशोक सिंघवी, रीतेश पारेख, रमेश मुणोत, शीतल कोठारी, योगेश सामरा, प्रवीण भंसाली, जय शाह, प्रवीण मुथा, राहुल भंडारी, रमेश मुणोत, राहुल गांधी, महावीर भंडारी, मनीष सिंघवी, दीपराज तातेड, रोहन सिंघवी, दीपराज पारेख, अजय लुंकड, कमलेश सामरा, यश कोठारी, महावीर चोपड़ा, मितेश पटवा, प्रथमेश भंसाली, भव्य भंडारी, अर्पित सिंघवी सहित अध्यक्षा प्रतिभा चोपडा, प्रीति भंसाली, सुदर्शना मूणोत, अर्चना सिंघवी, मधु जैन, सोनल भंडारी, रानी गांधी, उषा भंडारी, संजना आंचलिया, करुणा भंडारी, संगीता मुणोत, मंजू भंडारी,रेखा सामरा, अर्चना सामरा और समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे.

 

 

 

Related Articles

Back to top button