अमरावतीमहाराष्ट्र

यूपीएससी में उत्तीर्णता का प्रमाण बढाने उपाय सुझाएं

सुधार समिति अध्यक्ष डांगे का आह्वान

अमरावती/दि.14-केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में राज्य के विद्यार्थियों के उत्तीर्णता का प्रमाण बढें, इसके लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक आदि ने स्वयंस्फूर्ति से पहल करते हुए परीक्षा संबंधी छात्रों को मार्गदर्शन करें. तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाले भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों को गुणात्मक उपाय योजना सुझाएं, यह आह्वान पूर्व मुख्य सचिव तथा सुधार समिति के अध्यक्ष जे.पी.डांगे ने किया.
राज्य के भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में सुधार करने के लिए यहां के विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में आयोजित की गई बैठक में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, अमरावती प्री आएएस ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका डॉ. संगीता यावले, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, तथा विभाग के पांचो जिले के जिलाधिकारी, जिला परिषद के सीईओ, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि ऑनलाइन उपस्थित थे. डांगे ने कहा कि, राज्य में राज्य प्रशासकीय व्यवसाय शिक्षण संस्था, मुंबई व भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नागपुर, अमरावती, नाशिक, औरंगाबाद व कोल्हापुर ऐसे 6 भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र कार्यान्वित है. राज्य के विद्यार्थियों को इस केंद्र के माध्यम से केंद्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस केंद्र में छात्रों की प्रवेश परीक्षा लेकर मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाता है. इस केंद्र में यूपीएससी की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए निवास, भोजन, विद्यावेतन सहित परीक्षा के अभ्यासक्रम से जुडी किताबें, ग्रंथालय, इंटरनेट सेवा आदि सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. इस संदर्भ में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के होनहार छात्रों को जानकारी होने के लिए व्यापक तौर पर प्रसिद्धी दी जाए.

Back to top button