अमरावती
सुहाना अफशिन स.सुब्हान अली ने रखा रोजा

मोर्शी दि. १८-पवित्र रमजान माह के चलते मुस्लिम समुदाय द्वारा महीने भर के रोजे रखे जाते है, और यहीं संस्कार अपने बच्चों को देते है, इसीलिए इस भीषण गर्मी मे भी अनेकों मासूम और नन्हे बच्चे रोजा रखते है. इसी तरह मोर्शी के पेटपुरा निवासी तथा सामाजिक कार्यकर्ता सय्यद कमर अली की भतिजी सुहाना अफशिन सय्यद सुब्हान अली ने ७ वर्ष की कम आयु में रोजा रखा. आज उसका २६ वां रोजा था. जिसके चलते परिवार द्वारा सुहाना के पाक परवरदिगार के प्रति आस्था को देख कर उत्साह बढ़ाया गया.