अमरावती/ दि. 22- रास्ते के काम में खेत जमीन जाने से भूमिहीन हो जायेंगे. इस विषय की जांच कर काम रद्द करने की मांग के लिए चांदुर बाजार के रमेश तंतरपाले ने जिलाधिकारी कार्यालय में जहर लेकर आत्महत्या का प्रयास किया. यह घटना बुधवारी को साडे चार से पांच के लगभग घटी. यह मामला उपस्थितों के ध्यान में आते व उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. तंतरपाले ने 20 दिसंबर को आरडीसी को इस संबंध में निवेदन दिया था. चादुंर बाजार नगर परिषद अंतर्गत 64 लाख से बसस्टँड से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान तक रास्ते के काम हो रहे है.
इस रास्ते के काम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही यह काम नियमबाह्य है और इसके कारण भूमिहीन होने की बात तंतरपाले ने ज्ञापन में कही है. नगर प्रशासन विभाग ने इस विषय पर सीईओ से रिपोर्ट मांगी है. यह घटना घटित होने से प्रशासन में खलबली मच गई है.