अमरावती
खेतहर मजदूर की फांसी लगाकर आत्महत्या

टाकरखेडासंभू/प्रतिनिधि दि.१३ – यहां के 35 वर्षीय युवा खेतहर मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुधाकर फाटे बताया गया है. करीब एक साल पहले सुधाकर हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में सुधाकर का पैर फ्रैक्चर हो गया था. इस वजह से बीते एक साल से वह घर पर ही पडा था. वहीं उसकी पत्नी व 11 और 13 साल की दो बेटियां खेत मजदूरी का काम करती थी और अपना घर चलाती थीं. पैरों की तकलीफ और अपनी आर्थिक तंगहाली से परेशान होकर सुधाकर ने गुरुवार की दोपहर में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.