अमरावती
रहिमापुर चिंचोली मेें युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या

अंजनगांव सुर्जी/दि.15 – तहसील के रहिमापुर चिंचोली स्थित खेत शिवार में राहुल गणेश फरकुंडे (26) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना बुधवार 14 अप्रैल को सुबह घुमने जाने वाले लोगों के निदर्शन में आयी.
कल सुबह मॉर्निंगवॉक करेन वाले लोगों को चिंचोली फाटा स्थित विनायक कावरे के खेत में बबुल के पेड को कोई तो भी फांसी पर झुलते हुए स्थिति में दिखाई दिया. इस बाबत पुलिस पटेल विनोद डुकरे ने रहिमापुर पुलिस थाने को जानकारी दी. थानेदार सचिन इंगले, पुलिस सिपाही गजानन वर्मा, सुधाकर वानखडे, उमेश नागदीवे आदि ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेजी. राहुल पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट में रहने से परेशान था. उसी में उसने यह कदम उठाया, इस तरह की जानकारी उसके परिजनों ने दी.