अमरावती

कोरोना मरीज की फांसी लगाकर आत्महत्या

पुसद/प्रतिनिधि दि.५ – स्थानीय उपजिला अस्पताल डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर दाखिल हुए कोरोना मरीज ने खिडकी की सलाखों को गले का दुपट्टा बांधकर और उस दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना गुरुवार मध्यरात्रि के दौरान प्रकाश में आयी. इस सनसनीखेज घटना से सभी ओर सनसनी मची हुई है.
मृत व्यक्ति का नाम बलिराम मोतीराम राठोड (55) है. वे महागांव तहसील के गुंज स्थित निवासी थे. कोरोना बाधित होने से उसे पिछले 28 मई को पुसद स्थित निजी अस्पताल में दाखल किया गया था. किंतु निजी अस्पताल का खर्चा ज्यादा रहने से उसे 30 मई को पुसद के उपजिला सरकारी अस्पताल में दाखल किया गया था. इसपर उपजिला अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज शुरु थे. मुख्य यह कि कोरोना पर मात करने इस मरीज ने सफलता भी हासिल की थी. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटीव आयी और उसे एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिलने वाली थी. किंतु गुरुवार को मध्यरात्रि के दौरान बलिराम राठोड ने प्रसाधन गृह की खिडकी के लोहे की सलाख को स्वयं के गले के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. आत्महत्या की. यह घटना रात के समय डॉक्टर राउंड पर रहते समय प्रकाश में आयी. उसकीे तत्काल पुसद शहर पुलिस थाने में जानकारी देने के बाद शुक्रवार को सुबह शहर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक मस्के व मेहत्रे, हेडकाँस्टेबल राजेश ससाणे, राठोड आदि पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. इस बीच इस घटना से जिले में सनसनी मची है.

Related Articles

Back to top button