बीटेक के छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
परिजनों ने कॉलेज पर लगाया फीस के लिए प्रताडित करने का आरोप
* थाने में बनी तनाव की स्थिति, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.1– स्थानीय साई नगर परिसर में रहनेवाले अनिकेत निरगुडवार नामक 21 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्र ने बीती रात अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद युवक के परिजनों ने बडेनरा पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि, अनिकेत को उसके महाविद्यालय द्वारा कॉलेज फीस अदा करने हेतु हद दर्जे तक प्रताडित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. ऐसे में पुलिस थाने में काफी देर तक हंगामे और तनाव की स्थिति बनी रही.
मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: यवतमाल जिले की रालेगांव तहसील अंतर्गत रिधोरा गांव निवासी अनिकेत निरगुडवार स्थानीय वसुधा देशमुख फुड एन्ड टेक्नॉलॉजी महाविद्यालय के बीटेक तृतीय वर्ष में पढाई कर रहा था और साईनगर परिसर में किराये का कमरा लेकर रहता था. इस कमरे में एक अन्य विद्यार्थी भी उसके साथ रूम पार्टनर के तौर पर रहा करता था, जो बीती रात किसी काम के लिए साईनगर चौक पर गया था. जहां से वापिस आने के बाद उसे अनिकेत कहीं पर भी नजर नहीं आया, तो उसने अनिकेत की तलाश करनी शुरू की. साथ ही उसे कई बार फोन भी लगाया, लेकिन अनिकेत की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में अनिकेत के सभी दोस्तों ने उसकी घर के भीतर तलाश करनी शुरू की. जहां पर एक कमरा बंद दिखाई दिया. जिसके दरवाजे को तोडने के बाद अनिकेत वहां पर दुपट्टे से बनाये गये फांसी के फंदे पर लटकता दिखाई दिया. इसकी जानकारी तुरंत ही अनिकेत के परिजनों सहित बडनेरा पुलिस थाने को दी गई. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए अनिकेत के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. वहीं आज शुक्रवार 1 अप्रैल की सुबह अनिकेत के परिजन बडनेरा पुलिस थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि, फीस अदा नहीं करने की वजह से कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनिकेत को परीक्षा देने से रोका गया था और जब वह परीक्षा देने हेतु महाविद्यालय पहुंचा था, तो उससे प्रश्नपत्र छीन लिया गया था. साथ ही पहले कॉलेज की फीस अदा करने की बात कहते हुए प्रताडित किया गया था. जिसके चलते अनिकेत काफी परेशान था. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही कुछ राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी बडनेरा पुलिस थाने पहुंचे. ऐसे में बडनेरा थाने में काफी देर तक तनाव और हंगामे की स्थिति रही. पश्चात पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत किया. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.